Rahul Gandhi का Coca- Cola वाले Statement पर Twitter users ने जमकर उड़ाया मज़ाक|वनइंडिया हिंदी

2018-06-11 151

Rahul Gandhi gets trolled on his Coca-Cola statement.Twitterati was in splits after Congress President Rahul Gandhi says that the Coca Cola company was originally started by a man who made ‘shikanji’ in the United States. Watch This video for more details.

कोका-कोला वाले बयान पर उड़ा राहुल गाँधी का मजाक | राहुल गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में कहा कि जिस व्यक्ति ने कोका कोला कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की स्थापना की है, वो पहले अमेरिका में 'शिकंजी' बेचा करता था. राहुल ने यह भी कहा कि मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट के संस्थापक भी पहले अमेरिका में 'ढाबा' चलाया करते थे | अपने इस बयान के बाद राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है |